- Home
- /
- 22 मार्च से ‘मिशन इंद्रधनुष’, सात...
22 मार्च से ‘मिशन इंद्रधनुष’, सात प्रकार की बीमारियों के लिए नि:शुल्क वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ‘मिशन इंद्रधनुष’ अंतर्गत 22 मार्च को शून्य से 2 वर्ष के बालक और गर्भवती माताओं के नियमित वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। वैक्सीनेशन के पहले चरण की 22 फरवरी को शुरुआत हुई। पुन: 15 दिन चलेगी। मनपा के सभी नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
सालभर में कोरोना के प्रादुर्भाव के चलते अनेक बालक नियमित वैक्सीनेशन से वंचित रह गए। उन्हें वैक्सीनेशन कराने मनपा ने दो चरणाें में अभियान का शुभारंभ किया है। पहला चरण 22 फरवरी से 15 दिन और दूसरा चरण 22 मार्च से आगे 15 दिन चलेगा। नियमित वैक्सीनेशन व कोरोना वैक्सीनेशन के दिन छोड़ अतिरिक्त सत्र लेकर वंचि रहे बालकों व गर्भवती माताओं के वैक्सीनेशन का नियोजन करने के महापौर ने निर्देश दिए। 2 वर्ष तक बालक व गर्भवती माताओं को 7 प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 से मिशन इंद्रधनुष वैक्सीनेशन मुहिम शुरू की है। घटसर्प, काली खांसी, धनुर्वात, पोलियो, टीबी, देवी व पीलिया आदि बीमारियों का समावेश है। कुछ राज्यों में हिमोफेलिया व इन्फ्लुएंजा वैक्सीन भी दी जाती है। वैक्सीनेशन का न्यूनतम 90 प्रतिशत टार्गेट पूरा करने का लक्ष्य है।
Created On :   4 March 2021 2:12 PM IST