नागपुर में 5 मई से लोगों को मिल सकेंगे आनलाइन परमिशन लेटर

From May 5, people will be able to get online permission letter
नागपुर में 5 मई से लोगों को मिल सकेंगे आनलाइन परमिशन लेटर
नागपुर में 5 मई से लोगों को मिल सकेंगे आनलाइन परमिशन लेटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आने जाने के लिए अनुमति पत्र,  नागपुर आने  व नागपुर से बाहर जाने के लिए नागपुर जिला प्रशासन को 10,000 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, 5 मई से लोगों को आनलाइन अनुमति पत्र मिल सकेगा। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने इसकी पुष्टि की है । जिलाधीश श्री ठाकरे ने कहा कि लॉक डाउन के कारण जो लोग बाहर फंसे हैं उन लोगों को लाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी है जिला प्रशासन की वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन करना है नागपुर में आने वह नागपुर से बाहर जाने के लिए करीब 10000 लोगों ने आवेदन किए हैं 5 मई तक प्रशासन की तरफ से अनुमति पत्र जारी किए जाएंगे जिस किसी को बाहर जाना है या वहां से नागपुर आना है तो जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है । नागपुर से जिन्हें जहां  जाना है वहां के जिला प्रशासन से भी नागपुर जिला प्रशासन संपर्क करेगा और वहां से मंजूरी मिलने के बाद नागपुर जिला प्रशासन संबंधित व्यक्ति को अनुमति जारी करेगा । फोन पर किसी को अनुमति नहीं मिलेगी इसके लिए जिला प्रशासन की वेबसाइट पर ही आवेदन करना होगा और मांगी गई जरूरी जानकारी भरना होगा। 

Created On :   2 May 2020 10:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story