किसानों की आर्थिक स्थिरता के लिए फल-फसल बीमा

Fruit-crop insurance for the economic stability of farmers
किसानों की आर्थिक स्थिरता के लिए फल-फसल बीमा
नागपुर किसानों की आर्थिक स्थिरता के लिए फल-फसल बीमा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कृषि क्षेत्र के  उत्पादन वृद्धि के रेट में फलों की फसल प्रमुख है। फल का  बाजार मूल्य अधिक होेने से किसानों को फल बीमा का कवच जरूरी है। मौसम की मार से बचाने के लिए किसानों को फल बीमा का कवच दिया गया है। फल बीमा कवच मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। आर्थिक स्थिरता आने में भी मदद मिलेगी। सरकार की तरफ से फल फसल बीमा योजना लाई गई है। योजना का लाभ लेने का आह्वान विभागीय कृषि सह संचालक की तरफ से किया गया है। 

बीमा भरने की तिथि
प्रधानमंत्री फसल बीमा  योजना के तहत पुनर्रचित हवामान पर आधारित फल-फसल बीमा योजना  2021-22, 2022-23 व 2023-24  ऐसे तीन साल के लिए आंबिया बहार में नागपुर जिले का संतरा व मोसंबी फल शामिल है। मोसंबी की फसल के लिए बीमा हप्ता भरने की मियाद 31 अक्तूबर व संतरे की फसल के लिए बीमा हप्ता भरने की मियाद 30 नवंबर तक है। फसल बीमा योजना का लाभ लेना  फल उत्पादक किसानों पर निर्भर है।

Created On :   25 Oct 2022 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story