नागरिकों को बताए जलस्तर बढ़ाने के फंडे

नागरिकों को बताए जलस्तर बढ़ाने के फंडे
ग्राम पंचायत का उपक्रम नागरिकों को बताए जलस्तर बढ़ाने के फंडे

डिजिटल डेस्क,  वरुड़ (अमरावती)।  टेंभुरखेड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय में अटल भूजल योजना के तहत सरपंच रोशनी निंभोरकर की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर लिया गया। इस अवसर पर ड्रायजोन में रहे टेंभुरखेड़ा का जलस्तर बढ़ाने के लिए उपाययोजना बताई गई। 
कोल्हापुरी बांध, खेत तालाब, मेढ पर तालाब निर्माण करना, कम पानी मंे अधिक फसल निकालने के बाबत जानकारी दी गई। सिंचन ठिंबक, नेट शेड़, मलचिंग आदि महत्व की उपाययोजना की जानकारी इस शिविर में दी गई। इस अवसर पर सरपंच रोशनी निंभोरकर, उपसरपंच राजेंद्र सोनुले, ग्रापं सदस्य मनोज माहुलकर, विलास ढोमने, गोपाल वाघमारे, अशोक पंडागले, सचिन वानखड़े, लता वानखड़े, लीना युवनाते, प्रज्ञा लांडगे, संगीता घोडकी, अरुणा सोलोडे सहित अकोला के आशाकिरण महिला विकास संस्था के प्रशिक्षक अनिल राऊत, शिवाजी गावंडे, जानराव हावरे, रामा खोड़े, हेमंत देशमुख, रवींद्र निंभोरकर, हर्षवर्धन आजने, ओंकार कडू, डॉ. शशीभूषण उमेकर, रमेश परतेती, आशावर्कर ललीता धुर्वे, कल्पना खाडे, ललीता लांडगे, वनिता कोसे, सुनीता लांडगे, नारायण धोटे, आशीष गाडबैल, दिनेश गोहाड़ आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   11 April 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story