बौखलाए वानर ने तीन लोगों पर कर दिया हमला

Furious monkey attacked three people
बौखलाए वानर ने तीन लोगों पर कर दिया हमला
अस्पताल में भर्ती बौखलाए वानर ने तीन लोगों पर कर दिया हमला

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा)। बौखलाए वानर ने साकोली के तालाब वार्ड में तीन लोगों पर हमला कर दिया।   वानर के हमले में घायल तीन लोगों में से एक पर उपजिला अस्पताल में इलाज शुरू है। इसी वानर ने शुक्रवार, 24 मार्च को भी कुछ लोगों पर हमला करने की जानकारी है। तालाब वार्ड निवासी पंचायत समिति के कर्मचारी चांगदेव बांते के घर में आए गिरोला ग्राम निवासी लीलाधर वसंत गोपाले (25), रोशन देवराम दिघोरे (22) तथा लाखोरी निवासी सुमित मेघराज वाघाडे (26) पर वानर ने हमला कर दिया। वहा मौजुद किरण रामुजी लांजेवार ने वानर को भगाया।  वानर के हमले में सुमित वाघाडे व रोशन दिघोरे यह मामूली रूप से घायल हुए थे। उनपर इलाज कर छुट्टी दे दी गई। वहीं लीलाधर वसंता गोबाडे के पैर पर वानर ने गंभीर हमला किया था। उसपर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वैद्यकीय अधिकारी रूपेश बडवाईक ने वानरों के हमले में घायल तीनों पर इलाज किया। उत्पात मचाने वाले वानरों का बंदोबस्त करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है।

Created On :   25 March 2023 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story