दैनिक भास्कर हिंदी: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम में हुआ जमकर हंगामा, इंद्रेश कुमार की मौजूदगी में लगे सीएए के विरोध में नारे

January 17th, 2020

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की एक बैठक में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब बाहर से आए कुछ लोग मंच के पास आकर हंगामा करने लगे। मामला इस कदर बढ़ गया कि दो मुस्लिम गुट आपस में ही भिड़ गए और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। खास बात यह कि यह घटना आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार की मौजूदगी में हुई।

दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में आज राष्ट्रीय उलेमा कांफ्रेंस का आयोेजन किया था। इसका मकसद सीएए और एनआरसी के बारे में लोगों को जागरूक करना था। दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में बुलाए इस सम्मेलन में शिरकत करने देश के कई हिस्सों से उलेमा पहुंचे थे। जिस वक्त यह कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय कुछ आंदोलनकारी मंच के सामने आ गए और हाथों में बैनर लेकर हंगामा करने लगे। प्रदर्शनकारी सीएए और एनआरसी के विरोध में नारे लगा रहे थे, जबकि कांफ्रेंस सीएए के समर्थन में चल रही थी। 

मामला इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई। बाद में कार्यक्रम के आयोजकों ने वहां विरोध की आवाज बुलंद कर रहे लोगों को धक्के देकर किसी तरह बाहर निकाला। इस मामले में आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि 7-8 लोग थे, जिन्होने शैतान के रूप में प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि हंगामा करने वालों में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का कोई नहीं था।

खबरें और भी हैं...