कचरा संकलन एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर नगरसेवकों में रोष

Fury among corporators over the functioning of garbage collection agencies
कचरा संकलन एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर नगरसेवकों में रोष
कचरा संकलन एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर नगरसेवकों में रोष

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर की कचरा संकलन एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर नगरसेवकों ने असंतोष जताते हुए रोष व्यक्त किया है। एजेंसियों से संबंधित शिकायतों की जांच के लिए सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। जांच के दौरान जोन सहायक आयुक्त और जोनल अधिकारियों से कचरा संकलन एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर रिपोर्ट मांगी गई थी। उनकी रिपोर्ट परस्पर विरोधाभासी आने पर जांच का दायरा बढ़ा कर जोन सभापति से लेकर सभी नगरसेवकों को पक्ष रखने का अवसर दिया गया है। 

प्रश्नों की सूची दी गई
नगरसेवकों को प्रश्नों की सूची दी गई है, जिसमें पूछा गया है कि प्रभाग में कितने कचरा संकलन वाहन हैं। कचरा संकलन नियमित हो रहा है या नहीं। यदि नहीं उठाया जा रहा है, तो कितने दिन में उठाया जाता है। घरों से कचरा उठाया जा रहा है या नहीं। सूखा-गीला कचरा अलग-अलग उठाया जा रहा है या नहीं। कचरा संकलन को लेकर नागरिकों की शिकायत आदि प्रश्नों के उत्तर मांगे गए हैं।

नगरसेवकों के बयान दर्ज
सूत्रों ने बताया कि सभी नगरसेवकों ने लिखित जवाब में कचरा संकलन एजेंसियों पर रोष व्यक्त किया है। समिति ने उनके मौखिक जवाब भी दर्ज किए हैं। कुछ नगरसेवकों ने कचरे का वजन बढ़ाने के लिए ट्रक में मिट्टी मिलाकर मनपा को चूना लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर समिति को पेश किए हैं। कर्मचारी भर्ती में आर्थिक भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए गए हैं।

एजेंसियों को 15 दिन की मोहलत
कचरा संकलन एजेंसियों की कार्यप्रणाली को लेकर नगरसेवकों का पक्ष सुना गया। एजी एन्वायरो और बीवीजी दोनों कचरा संकलन एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर नगरसेवकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों पर एजेंसियों के प्रमुखों को स्पष्टीकरण देने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई है। कचरे में मिट्टी मिलाने के पेश किए गए सबूत प्रशासन को देकर जांच कराई जा रही है। संबंधित वाहन चालकों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। एजेंसियों का स्पष्टीकरण आने के बाद समिति उचित निर्णय लेगी। अविनाश ठाकरे, अध्यक्ष जांच समिति तथा सत्तापक्ष नेता

Created On :   2 Aug 2021 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story