- Home
- /
- बाहरी मजदूरों को काम देने से...
बाहरी मजदूरों को काम देने से स्थानीय में रोष

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। सिरोंंचा शहर के दो संस्था मालिकों द्वारा पंजीयनकृत कामगार संगठन के स्थायी सदस्यों को वंचित रख बाहर राज्य के कामगारों को गैरकानूनी तरीके से काम पर रखा गया है, जिससे स्थायी मजदूरों को काम से वंचित रहना पड़कर उनके परिवारों पर भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है, जिससे अवैध तरीके से बाहर राज्य के कामगारों को काम पर रखनेवाले संबंधितों पर कार्रवाई कर न्याय दे, अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी जय बजरंग हमाल श्रमिक कामगार संगठन के कामगारों ने तहसीलदार को सौंंपे ज्ञापन में दी है। ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि, जय बजरंग हमाल श्रमीक कामगार संगठन का अधिकृत रूप से पंजीयन हुआ है। सरकार के सभी नियम और शर्तों का पालन कामगारों द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में सिरोंचा के राइस मिल व धान खरीदी केंद्र इन दो जगहों पर संस्था मालिकों द्वारा बाहर राज्य के मजदूरों से अवैध तरीके से काम करवाया जा रहा है। स्थानीय मजदूर काम करने को तैयार होने के बाद भी संस्था मालिकों ने बाहर राज्य के कामगारों को काम पर रखा है, जिससे स्थानीय मजदूरों को काम से वंचित रखनेवालों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई कर न्याय दे, अन्यथा बेमियादी अनशन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी मजदूरों ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में दी है। इस समय प्रतिनिधिमंडल में स्वामी रादंडी, लक्ष्मीनारायण पड़ीगेला, शाहरुख सैयद, महेश चौधरी, राजेश रादंड़ी, राजू दुम्पला आदि समेत जय बजरंग हमाल श्रमिक कामगार संगठन के मजदूर उपस्थित थे।
Created On :   17 Nov 2022 2:33 PM IST












