गडचिरोली -चिमूर लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 45.05 प्रतिशत वोटिंग

Gadchiroli Chimur lok sabha voting done on four polling booths
गडचिरोली -चिमूर लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 45.05 प्रतिशत वोटिंग
गडचिरोली -चिमूर लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 45.05 प्रतिशत वोटिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गड़चिरोली जिले में लोकसभा चुनाव के दिन मतदान से वंचित रहे नक्सल प्रभावित एटापल्ली तहसील के चार गांवों में सोमवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान की संपन्न हुआ। तहसील के गट्टा (जांभिया) स्थित जिला परिषद स्कूल के मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न हुए मतदान में कुल 45.05 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इस मौके पर 2 हजार 686 मतदाताओं में 1 हजार 210 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 789 होकर महिला मतदाताओं की संख्या 429 बतायी गयी है। इस प्रक्रिया के लिए समूचे गट्टा व क्षेत्र में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रखा गया था। दोपहर 3 बजे मतदान का कार्य निपटते ही सभी पोलिंग पार्टियों को हेलिकॉप्टर की मदद से मुख्यालय पहुंचाया गया। मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी। 

Created On :   14 April 2019 2:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story