चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह 

gadchiroli in child line stopped child marriage
चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह 
गड़चिरोली चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह 

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली । सरकार द्वारा लगातार जनजागरण करने के बाद भी आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में बाल विवाह थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक ऐसा ही मामला गड़चिरोली शहर के तेली वार्ड में उजागर हुआ है। जहां 15 वर्ष 4 माह की एक बालिका का विवाह शुरू होने की जानकारी मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम ने पहुंचकर बाल विवाह को रोकने में सफलता हासिल की। इस समय पुलिस प्रशासन और जिला बाल सुरक्षा विभाग की टीम ने वधू और वर पक्ष की समझाइश की। साथ ही बाल विवाह न कराने का शपथपत्र भी लिखवा लिया। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को शहर के तेली प्रभाग में एक बाल विवाह शुरू हाेने की जानकारी चाइल्ड लाइन टीम को मिली।

जानकारी मिलते ही शहर पुलिस, चाइल्ड लाइन टीम और जिला बाल सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने तत्काल तेली प्रभाग में पहुंचकर बाल विवाह को रोकने का प्रयास किया। वधू और वर गड़चिरोली शहर के होने के कारण टीम के अधिकारियों ने दोनों के आयु प्रमाणपत्रों की जांच की। इस समय वधू की आयु महज 15 वर्ष 4 माह पायी गयी। इस दौरान अधिकारियों ने रचाया जा रहा विवाह तत्काल रोका और दोनों पक्षों के लोगों से इस तरह का बाल विवाह न करवाने का शपथ पत्र लिखवा लिया।  यह कार्रवाई जिला महिला व बाल विकास अधिकारी प्रकाश भांदककर के मार्गदर्शन में जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अविनाश गुरनुले, सहायक पुलिस निरीक्षक पूनम गोरे, पुलिस उपनिरीक्षक चव्हाण, चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक दिनेश बोरकुटे, बाल सुरक्षा अधिकारी कवेश्वर लेनगुरे, सामाजिक कार्यकर्ता जयंत जथोड, क्षेत्र कार्यकर्ता रवींद्र बंडावार, अविनाश राऊत आदि ने की। 
 

Created On :   30 May 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story