स्वच्छ सर्वेक्षण में गड़चिरोली नप ने मारी बाजी 

Gadchiroli np won the clean survey
स्वच्छ सर्वेक्षण में गड़चिरोली नप ने मारी बाजी 
राष्ट्रपति मुर्मु की उपस्थिति में नप को मिला सम्मान  स्वच्छ सर्वेक्षण में गड़चिरोली नप ने मारी बाजी 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । स्वच्छ भारत मिशन के तहत आदिवासी बहुल गड़चिरोली की नगर परिषद ने एक बार फिर बाजी मारी है। देश के पश्चिम विभाग में इस नप ने 51वां स्थान पाया है। इस उपलब्धि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली में आयोजित विशेष समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की प्रमुख उपस्थिति में नगर परिषद के अधिकारियांे को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस समय गड़चिरोली नगर परिषद की ओर से मुख्याधिकारी नरेंद्र बंेबरे, तत्कालीन मुख्याधिकारी विशाल वाघ, उपमुसख्याधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी विभाग प्रमुख रवींद्र भांडारवार, अभियंता अंकुश भालेराव ने यह पुरस्कार स्वीकार किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आरंभ किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत वर्ष 2016 से की गयी।

शुरुआत में इस मुहिम में देशभर के 73 शहरों का समावेश किया गया था। जबकि अब इस मुहिम में 4 हजार 354 शहरों का समावेश किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण मुहिम के दौरान नप के तहत आने वाले सभी प्रभागों में सफाई कार्य निरंतर रूप से करने और स्वच्छता बनाए रखने का लक्ष्य निधारित किया गया है। मुहिम के तहत समाविष्ट नगर परिषद क्षेत्र का सर्वेक्षण  केंद्रीय टीम ने गड़चिरोली पहुंचकर किया। हाल ही में 1 अक्टूबर को इस मुहिम का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें देश के पश्चिम विभाग में गड़चिरोली नगर परिषद ने 51वां स्थान पाया है। दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, केंद्रीय नगर विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी, केंद्रीय नगर विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर, विभाग के सचिव मनोज जोशी, सहसचिव रूपा मिश्रा की प्रमुख उपस्थिति में गड़चिरोली नगर परिषद को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आगामी कालावधि में गड़चिरोली नप को थ्री स्टार रैंकिंग दिलाने का लक्ष्य अब मुख्याधिकारी नरेंद्र बेंबरे ने रखा है। इस कार्य में नगर वासियों से सहयाेग करने की अपील भी मुख्याधिकारी बेंबरे, उपमुख्याधिकारी भांडारवार ने की है। 

Created On :   6 Oct 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story