- Home
- /
- गड़चिरोली : मार्कण्डेय तीर्थ स्थल...
गड़चिरोली : मार्कण्डेय तीर्थ स्थल में बनेगा पद्मशाली धर्मशाला

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । पद्मशाली समाज के आराध्य, तीर्थस्थल मार्कण्डेय में "पद्मशाली धर्मशाला" का भूमिपूजन चिमूर निर्वाचन क्षेत्र के सांसद अशोक नेते व विधायक देवराव होली की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विदर्भ पद्मशाली संघम के अध्यक्ष संजय बोमेवार, श्री मार्कंडेय पद्मशाली सेवा संस्था नागपुर के कार्यकारी अध्यक्ष राजू नागुलवार, , विदर्भ पद्मशाली संघम महासचिव ईश्वरराव नंदलवार, रायपुर के अध्यक्ष गोपाल परसावार प्रमुखता से उपस्थित थे।

इस मौके पर सांसद अशोक नेते ने अपने विचार व्यक्त करते हुए धर्मशाला निर्माण में हर संभव योगदान देने का विश्वास दिलाया। उपस्थित मान्यवरों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज भवन निर्माण कार्य में सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में विदर्भ पद्मशाली महिला संघम की अध्यक्ष रश्मि परसावर, विजय आकनुरवार सुभाष कुरहेवार , रेड्डीअण्णा बोधनवार, अजय कामनवार , प्रशांत जिन्नेवार, अशोक तालकोकुलवार, नरेश अलसावार, साईंनाथ अल्लेवार , अधीक्षक अभियंता एवं तकनीकी सलाहकार धनंजय चामलवार, उमाकांत गोशिकवार, नीलेश गाजिमवार,मोहन सुंचावार, नरेश इरमलवार, गोविंद अंदेवार, रवि गाजिमवार सहित समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Created On :   30 Aug 2021 11:17 AM IST












