गड़चिरोली पुलिस ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा

Gadchiroli police opened front against liquor vendors
गड़चिरोली पुलिस ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा
लाखों रुपए का माल जब्त गड़चिरोली पुलिस ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । जिले में शराबबंदी कानून होने के बाद भी कुछ लोग चोरी-छिपे शराब बिक्री का व्यवसाय कर रहे हंै। इसी बीच गड़चिरोली शहर पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं खिलाफ कार्रवाई करने की मुहिम शुरू कर केवल दो दिनों में डेढ़ लाख रुपए की शराब समेत माल जब्त किया है। वहीं एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ विक्रेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।  गड़चिरोली शहर पुलिस ने दो दिनों में शराब तस्कर और विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न कार्रवाइयों में कुल 1 लाख  49 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया है। विशेषत: सोमवार को सुबह गोकुलनगर में दो दोपहिया की सहायता से शराब की तस्करी होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गोकुलनगर में छापामार कार्रवाई कर दो दोपहिया समेत 1 लाख 22 हजार रुपए का माल जब्त किया है। इसमें गोकुलनगर निवासी आदिनाथ शेंडे को गिरफ्तार किया गया। वहीं उसका सहयोगी राहुल मेश्राम दोपहिया छोड़ फरार होनेे में कामयाब हो गया। इसके बाद फुले वार्ड निवासी मंगेश वासुदेव लोणारकर के घर में छापामार कार्रवाई कर 12 हजार 700 रुपए की देशी शराब जब्त की गई। वहीं बामणी गांव निवासी लाकेश लाड़े के घर से 6 हजार रुपए  की शराब, गोकुलनगर निवासी नानक पाटवा के घर से 4500 रुपए की शराब और येवली निवासी बोदलकर के घर से 4500 रुपए की विदेशी शराब जब्त की गई है। ऐसा कुल 1 लाख 49 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया गया है। कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्ड़ा व थानेदार अरविंदकुमार कतलाम के मार्गदर्शन में महिला सहायक पुलिस निरीक्षक पुनम गोरे के नेतृत्व में डीबी दल के धनंजय चौधरी, स्वप्निल कुड़ावले, सुजाता ठोंबरे, सचिन आड़े आदि ने की।
 

Created On :   16 Nov 2022 7:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story