- Home
- /
- गड़चिरोली का ऐसा गांव जहां नहीं है...
गड़चिरोली का ऐसा गांव जहां नहीं है राष्ट्रीयकृत बैंक

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा( गड़चिरोली)। तहसील के कढोली गांव तहसील में सबसे बड़ा गांव के रूप में पहचाना जाता है। किंतु कढोली गांव में एक भी राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं होने से परिसर के छात्र, नागरिक व व्यापारियों को बैंक कामकाज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे कढोली में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा स्थापित करने की मांग नागरिकों ने की है। कढोली परिसर की जनसंख्या 13 हजार से अधिक है। जिला परिषद के दो व निजी स्कूल 3 है। शालेय छात्रों को विभिन्न कार्य के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक खाते की आवश्यकता होती है। वहीं किसानों को मिलनेवाले योजनाओं की लाभ की राशि राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा होती है। किंतु कढोली में बैंक शाखा नहीं होने से विद्यार्थियों-नागरिकों को बैंक कामकाज के लिए तहसील मुख्यालय आना पड़ रहा है। जिससे कढोली में स्टेट बैंक शाखा स्थापित करने की मांग की जा रही है।
Created On :   25 Oct 2022 3:22 PM IST