नितिन गडकरी के सिर पर गिरा झूमर, बाल-बाल बचे

Gadkari was injured due to Chandelier falls on him
नितिन गडकरी के सिर पर गिरा झूमर, बाल-बाल बचे
नितिन गडकरी के सिर पर गिरा झूमर, बाल-बाल बचे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बंगले पर लगा झूमर गिरने से परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी के सिर पर चोट लग गई। जिसके बाद शनिवार को उन्हें सेंट्रल एवेन्यू रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार उनके सिर पर मामूली चोट थी, झूमर गिरने के कारण कांच के टुकड़े से उन्हें चोट लगी थी। हालांकि इसके बाद रविवार दोपहर उन्होंने विशेष विमान से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी।

सिर पर मामूली चोट लगी 

मामला उस वक्त का है, जब गडकरी महल स्थित अपने बंगले “भक्ति” में मौजूद थे। तभी अचानक झूमर गिर गया। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, घटना में उनके सिर पर मामूली चोट लगी थी। इसके बाद वो अपने जरूरी कार्यों में व्यस्त हो गए।

Created On :   24 Sept 2017 10:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story