- Home
- /
- जुआरियों, शराबियों पर दबिश, 11...
जुआरियों, शराबियों पर दबिश, 11 गिरफ्तार, जानिए अन्य वारदातें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लगातार पुलिस कार्रवाई के बावजूद नागपुर शहर में क्राइम कम नहीं हो रहा है।कामठी रोड पर पीली नदी परिसर में पतिराम नगराले के मकान में चल रहे जुआ अड्डे पर कपिल नगर पुलिस ने छापा मारकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों का नाम अनूप उके, धम्मानंद नगर, पीली नदी, रितिक चव्हाण, जुनी पीली नदी, मानूराम सिंहा, रमाई नगर, रोशन धार्मिक, पवन नगर, टीपू सुल्तान चौक, दीपक नागदिवे, संदीप पिल्लेवान, जुनी बस्ती पीली नदी, अक्षय हाडके, विनोद वैद्य, आतिश रामटेके, रोहित बेलेकर और अनिल बेलेकर है। सभी जुआरी पैसे की हार-जीत का दांव लगा रहे थे। अड्डा संचालक पतिराम नगराले फरार है। जुआरियों से नकद 11 हजार 200 रुपए, 8 मोबाइल सहित करीब 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। कपिल नगर थाने में जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बोरियों में छिपा रखा था शराब, 456 बोतलें जब्त
मानकापुर क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेता के घर पर पुलिस ने छापा मारकर प्लास्टिक की 7 बोरियों से देसी शराब की 456 बोतलें जब्त की। शराब की कीमत करीब 27 हजार रुपए बताई गई है। अवैध शराब विक्रेता मोंटू चंद्रिकापुरे (28), इंदिरा माता नगर झोपड़पट्टी निवासी के खिलाफ मानकापुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैजयंती मांडवधरे के मार्गदर्शन में पुलिस ने कार्रवाई की। कार्रवाई 11 अगस्त को हुई। आरोपी ने घर में प्लास्टिक की बोरियों में शराब छिपाकर रखी थी। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही मोंटू फरार हो गया। उप-निरीक्षक मिश्रा, हवलदार राजेश बरणे, संजय, अनिल, बलिराम, सिपाही गणेश, मीना, मिलिंद व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।
फाइनेंस कंपनी के साथ 13.14 लाख की धोखाधड़ी
फाइनेंस कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने वाले मनप्रीत सिंह हरिचरण सिंह गयासी (49) के खिलाफ कपिल नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मनप्रीत ने पहले कर्ज लेकर ट्रक खरीदा और बाद में उसे बेच डाला। रवि नगर निवासी अनिल गडकरी ने कपिल नगर थाने में ठगी की शिकायत कराई है। पुलिस ने बताया कि, 5 जुलाई 2019 से मार्च 2020 के बीच मास फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड कंपनी से मनप्रीत सिंह ने 12 पहिया ट्रक खरीदने 10 लाख रुपए कर्ज लिया। उसे प्रतिमाह 31,508 रुपए िकस्त जमा करनी थी, लेकिन मनप्रीत ने दो किस्त जमा करने के बाद किस्त देना बंद कर दिया।
कंपनी अधिकारी किस्त लेने के लिए घर गए, तो उन्हें धमकाने लगा। जब ग्रामीण आरटीओ कार्यालय में ट्रक के बारे में जांच-पड़ताल की गई, तब पता चला कि, मनप्रीत ने कंपनी की एनओसी लिए बिना ट्रक (एम.एच-40-बी.एल.-1253) अग्रेपसिंह सवर्णसिंह संधु को बेच दिया है। इस प्रकार आरोपी कंपनी से कर्ज व ब्याज सहित करीब 13.14 लाख रुपए की ठगी की है।
मेयो अस्पताल में पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार
मेयो अस्पताल परिसर में पिस्तौल के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का नाम परवेज अली उर्फ सोनू करामत (27), सम्राट नगर, कपिल नगर, नयन लोखंडे (21), लष्करीबाग, आंबेडकर कॉलोनी, पांचपावली और शेख सलमान शेख कलीम (30), न्यू म्हाडॉ क्वार्टर, सम्राट नगर निवासी है। आरोपियों की तलाशी में परवेज के पास मैगजीन के साथ पिस्तौल मिली। आरोपी आपराधिक छवि वाले हैं। पुलिस उनका रिकॉर्ड खंगाल रही है। आरोपियों से पिस्टल, 4 मोबाइल, वाहन (एम.एच.-31-सी.एन.-273) सहित 4 लाख 39 हजार रुपए का माल जब्त किया है। तहसील पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ थानेदार जयेश भांडारकर के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई।
पुराने विवाद में मारपीट, दूसरे पक्ष के 3 लोगों पर मामला दर्ज
पुराने विवाद में गाली-गलौज कर मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के खिलाफ भी अजनी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नामजद आरोपी राकेश कुदेशी, शुभम कलाने, निशांत भगत है। उप-निरीक्षक डाके ने आरोपियों पर लखन कावेटिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। 11 अगस्त को विश्वकर्मा नगर निवासी राकेश कुदेशी और उसके दोस्त निशांत भगत पर जानलेवा हमला किया गया था। राकेश और निशांत का मेडिकल अस्पताल में उपचार शुरू है।
घायल राकेश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विरजू कावेटिया, करण कावेटिया, संतोष कावेटिया, राम कावेटिया, लखन कावेटिया, संतु बालाजी कावेटिया, विशाल कावेटिया, विश्वकर्मा नगर निवासी पर मामला दर्ज किया। कावेटिया परिवार के 5 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें विरजू, करण, संतोष, राम, लखन शामिल हैं। दोनों पक्षों के अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
पहले वाहन से धक्का दिया, फिर लाठी से मारा
कलमना क्षेत्र में बेटी के साथ घर के सामने खेलते समय अमोल तावड़े को आरोपी चंपतराव उर्फ बापू आत्राम के वाहन का धक्का लग गया। इस बात पर 11 अगस्त को रात करीब 8 बजे उनके बीच अनबन हो गई। आरोपी बापू ने अमोल के सिर पर लाठी मारकर उसे जख्मी कर दिया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज किया है।
पड़ोसी पर हमला कर किया घायल
नंदनवन निवासी राजेश बुलकरी ने आरोपी प्रज्वल उर्फ गुड्डू धुमाल को मना किया कि, वह उसके बेटे को साथ में कहीं पर भी न ले जाया करे। इस बात से नाराज आरोपी गुड्डू ने अपने साथी प्रणय ठोप और एक नाबालिग के साथ मिलकर राजेश पर भारी वस्तु से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। घटना 11 अगस्त को रात करीब 8.15 बजे हुई। पुलिस के अनुसार राजेश बुलकरी, ईडब्ल्यूएस कवेलू क्वार्टर निवासी है। राजेश की शिकायत पर नंदनवन पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
Created On :   13 Aug 2021 5:21 PM IST