जुआ अड्‌डे से माल के साथ पकड़ाए जुआरी

Gamblers caught with goods from gambling base
जुआ अड्‌डे से माल के साथ पकड़ाए जुआरी
लगा रहे थे दांव जुआ अड्‌डे से माल के साथ पकड़ाए जुआरी

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल ने मंगलवार की रात फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के लुंबिनी नगर में चलनेवाले जुआ अड्‌डे पर छापा मारकर दो जुआरियों को रंगेहाथ पकड़कर उनके पास से नकद राशि और जुए की सामग्री जब्त की गई।

जानकारी के मुताबिक विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले, जवान सुभाष पाटील, जहीर शेख, रोशन वर्हाडे, राजिक रायलीवाले, सूरज चव्हाण का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि लुंबिनी नगर परिसर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हंै।  इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने छापा मारकर दो लोगों को पकड़ लिया। अन्य वहां से भागने में सफल हो गए। पकड़े गए जुआरियों के पास से नकद 1850 रुपए आैर जुएं का साहित्य जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम भीमराव संपतराव रोकडे (50) आैर प्रकाश रामचंद्र देवतले (48) है। दोनों आरोपियों को फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Created On :   2 Jun 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story