- Home
- /
- मनपा स्कूल के पास चल रहा था जुआ...
मनपा स्कूल के पास चल रहा था जुआ अड्डा, पुलिस ने दी दबिश

By - Bhaskar Hindi |30 Jan 2021 12:29 PM IST
मनपा स्कूल के पास चल रहा था जुआ अड्डा, पुलिस ने दी दबिश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज थानांतर्गत अपराध शाखा यूनिट क्र.-3 की टीम ने जूनी मंगलवारी में मनपा स्कूल के पास छापा मारा और आधा दर्जन जुआरियों को रंगेहाथ धरदबोचा। एक आरोपी मौका मिलते ही भागने में सफल हो गया। नकदी, ताश पत्ते, वाहन आदि कुल लाखों रुपए का माल जब्त किया गया।
खुले मैदान में दी दबिश
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जूनी मंगलवारी स्थित मनपा स्कूल के पास खुले मैदान में यह दबिश दी। गुरुवार रात पौने नौ बजे पुलिस ने परिसर को घेर लिया और कार्रवाई को अंजाम दिया। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। उपायुक्त गजानन राजमाने, सहायक उपायुक्त सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक विनोद चौधरी, पंकज धाड़गे आदि ने कार्रवाई की।
Created On :   30 Jan 2021 5:59 PM IST
Next Story