- Home
- /
- रिसोर्ट में चल रहा था जुआ, पुलिस ने...
रिसोर्ट में चल रहा था जुआ, पुलिस ने 15 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भंडारा जिले में पर्यटन स्थल रावणवाड़ी के नेचर प्राइड रिसोर्ट में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर नागपुर के 4 जुआरियों सहित 15 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। जिले के अड्याल पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कर 5 कारें, 14 मोबाइल, 1 लाख 85 हजार रुपए नकद सहित कुल 34 लाख 78 हजार 380 रुपए का माल जब्त किया है। हालांकि कार्रवाई करने वाली टीम जब्त नकदी को लेकर संदेह के घेरे में है।
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार जुआरियों में नई शुक्रवारी निवासी रमेश नत्थूजी पराडकर (35), धाड़ीवाल ले-आउट निवासी, प्रशांत केशवराव ढेंगरे (54), रामबाग कालोनी निवासी रवींद्र विट्ठललराव सवाईथुल (39), हसनबाग स्थित प्रभु नगर निवासी प्रवीण देवदास टिल्लू (40), जूनी मंगलवारी निवासी अक्षय कैलाश अडीकने (24), राधेश्याम तेजराम निनावे (46), कमलेश अोमप्रकाश कावले (31), माेरेश्वर टेनीचंद सोरते (47), सभी मौदा निवासी, फुलमोगरा निवासी अतुल उत्तम रामटेके (31), पवनी निवासी अश्विन कुलदीप मेश्राम, रामटेक निवासी महेश भैय्याजी बरगट (38), लाखनी के गड़ेगांव निवासी सुखदेव श्रीराम मस्के (41) वर्ष और रिसोर्ट प्रबंधक परमानंद राकडू नंदेश्वर (48), लाखनी तहसील के सालेभाटा निवासी व अन्य तीन को गिरफ्तार किया गया है। भंडारा पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने बुधवार की रात गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की।
कार्रवाई करने वाली टीम संदेह के घेरे
भंडारा से करीब 17 किमी दूरी पर पर्यटन स्थल रावणवाड़ी स्थित नेचर प्राइड रिसोर्ट में जुआ अड्डा चल रहा था। यहां नागपुर सहित अन्य स्थानों से जुआरी जुआ खेलने के लिए आए थे। सभी आरोपियों को ताश पत्ते पर रुपए की बाजी लगाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से पांच कार, 14 मोबाइल,1 लाख 85 हजार रुपए नकद और ताश पत्ते ऐसे कुल 34 लाख 78 हजार 380 रुपए का माल जब्त किया गया है।
नहीं बता पाए जब्त नकद राशि
कार्रवाई के दौरान पुलिस आरोपियों से जब्त नकद राशि के बारे में नहीं बता पाई थी, जिससे कार्रवाई करने वाली टीम संदेह के घेरे में आ गई। निरीक्षक जयवंत चव्हाण, उप-निरीक्षक विवेक राऊत, रवींद्र रेवतकर, धर्मेंद्र बोरकर, गेंदलाल खैरे आदि कार्रवाई में शामिल थे।
Created On :   11 Jun 2021 12:49 PM IST