मकान के छत पर चल रहा था जुआ, पुलिस ने 16 को दबोचा

Gambling was going on the roof of the house, police arrested 16
मकान के छत पर चल रहा था जुआ, पुलिस ने 16 को दबोचा
मकान के छत पर चल रहा था जुआ, पुलिस ने 16 को दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोड़ा क्षेत्र में एक मकान की छत पर चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया। 

मकान की छत पर चल रहा था जुआ
सभी जुआरी ताशपत्ते पर पैसे लगा कर हार-जीत का दांव लगा रहे थे। शहर में फैल रहे कोरोना संक्रमण के बाद यह सभी जुआरी एकजुट होकर जुआ खेल रह थे। सभी जुआरियों को नंदनवन पुलिस थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। 

जब्त माल में 1.45 लाख के मोबाइल
जुआ अड्डा बाबा फरीद नगर में मो. नदीम के घर में मकान की छत पर चल रहा था। अड्डे से पुलिस ने 7 हजार रुपए के मोबाइल, 150 रुपए की एक दरी, 52 ताशपत्ते व दांव पर लगे 2,690 रु. नकद व तलाशी में नकद  29,100 रुपए व विविध कंपनियों के  1,45,500 रु. के मोबाइल सहित 1,77,440 रु. रुपए का माल जब्त किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। 
 


 

Created On :   30 April 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story