स्कूल एरिया में चला रहा था जुआ अड्‌डा, माल सहित 19 आरोपी गिरफ्तार

Gambling was running in the school area, 19 accused including goods arrested
स्कूल एरिया में चला रहा था जुआ अड्‌डा, माल सहित 19 आरोपी गिरफ्तार
अमरावती स्कूल एरिया में चला रहा था जुआ अड्‌डा, माल सहित 19 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  शहर के विविध क्षेत्र में परदे की आड़ में जुआ बाजार चलाया जाता है।   देर रात एकॅडमी स्कूल परिसर में छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने 19 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर उनके पास से 3 लाख 44 हजार रुपए नकदी जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक  अपराध शाखा पुलिस नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस समय पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि एकॅडमी स्कूल के पीछे गवलीपुरा परिसर में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जाल बिछाते हुए छापामार कार्रवाई की। 
आरोपी शेख अंसार शेख सुलतान, गुलाम अहमद निसार अहमद, संजय सारसर, अंकुश गंधे, विनेश पंडसे, शैलेश भोंगडे, सुनीलसिंग बावड़ी, मनीष ढवडे, संजय डोडस, अनूप बिजवे, विलास वहाने, शेख वसीम, कादर खान, मुजफ्फर खान, अफरोज खा मजीद खा, अक्षय डिक्याव, गजानन इंगोले, राहील व इलियाज अली को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 3 लाख 44 हजार रुपए नकदी जब्ती किए गए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर नागपुरी गेट थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुिलस आयुक्त के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पीएसआई नरेशकुमार मुंडे, राजकिरण येवले, राजूअाप्पा बाहेनकर, फिरोज, सतीश देशमुख, अजय मिश्राम, प्रशांत वडनेरकर,सैयद इमरान व निवृत्ति काकड द्वारा की गई है।

Created On :   12 Nov 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story