- Home
- /
- गाणार ने किया अधिवेशन के कामकाज का...
गाणार ने किया अधिवेशन के कामकाज का बहिष्कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन मुंबई में आरंभ होगा। नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधानपरिषद सदस्य नागो गाणार अधिवेशन में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने अधिवेशन के बहिष्कार का निर्णय लिया है। इससे पहले मुंबई में हुए विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन में भी गाणार शामिल नहीं हुए थे। मानूसन अधिवेशन के समान ही शीतकालीन अधिवेशन भी दो दिन का ही होनेवाला है। गाणार के अनुसार राज्य सरकार केवल अधिवेशन की औपचारिकता पूरी कर रही है। राज्य सरकार ने अनुदान के लिए पात्र घोषित शालाओं को 20 प्रतिशत वेतन अनुदान व 20 प्रतिशत बढ़ा हुआ वेतन नहीं दिया। अघोषित शाला व बढ़ा हुआ वेतन अनुदान का प्रस्ताव मंत्रालय में लंबित है।
सेवानिवृति वेतन व भविष्य निर्वाह निधि योजना के बारे में अधिसूचना को रद्द करने की घोषणा 10 जुलाई 2020 को की गई। लेकिन उस घोषणा पर अमल नहीं किया गया। टीईटी ग्रस्त शिक्षकों के जनवरी 2020 से नियमित वेतन बंद कर दिए है। सिपाही व अन्य चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के पद खारिज किए जा रहे हैं। शिक्षकों को वरिष्ठ व निर्धारित वेतन श्रेणी से वंचित रखा जा रहा है। अशैक्षणिक काम लादे जा रहे हैं। कोरोना काल में विशेष अवकाश का भुगतान, 50 लाख का बीमा कवच,भ्रष्टाचार में लिप्त 62 शिक्षाधिकारियों पर लंबित कार्रवाई सहित ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें विधानपरिषद के सभागृह मेंं उठाना था। लेकिन सभागृह में सवाल उठाने संबंधी विविध संवैधानिक अधिकारों को रोका जा रहा है। ध्यानकर्षण सूचना, अल्पकाल चर्चा सहित विविध माध्यमों से सवाल नहीं उठाये जा सकेंगे। इसलिए इस अधिवेशन को कोई औचित्य नहीं रह जाता है।
पहले अधिवेशन में शामिल नहीं हो पाएंगे वंजारी
विधानपरिषद चुनाव के बाद पहली बार विधानमंडल का अधिवेशन हो रहा है। नागपुर स्नातक निर्वाचन सीट से चुनाव जीते अभिजीत वंजारी के लिए यह अधिवेशन पहला ही है लेकिन वे अधिवेशन में शामिल नहीं हो पाएंगे। दरअसल वंजारी शुक्रवार को कोविड 19 प्रभावित घोषित किए गए है। स्नातक के अलावा शिक्षक प्रतिनिधि के तौर पर नागपुर से नागो गाणार भी इस अधिवेशन में शामिल नहीं होंग।
Created On :   13 Dec 2020 6:06 PM IST