70 लाख रुपए का डीजल बचाकर गणेशपेठ बस स्टैंड ने पाया बेस्ट डिपो का खिताब

Ganeshpeth Bus Stand gets the title of Best Depot by saving Rs 70 lakh diesel
70 लाख रुपए का डीजल बचाकर गणेशपेठ बस स्टैंड ने पाया बेस्ट डिपो का खिताब
70 लाख रुपए का डीजल बचाकर गणेशपेठ बस स्टैंड ने पाया बेस्ट डिपो का खिताब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्ष 2019 में नागपुर के गणेशपेठ बस स्टैंड डिपो से कुल 70 लाख रुपए की डीजल बचत की गई है। पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन की ओर से इसे बेस्ट डिपो का खिताब दिया गया है। डिपो मैनेजर अनिल आमनेरकर को 50 हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया गया है।  वर्ष 2019 में नागपुर डिपो ने 87 हजार 6 सौ 70 लीटर डीजल की बचत की, जो कि पूरे विभाग ही नहीं, बल्कि राज्य में सबसे ज्यादा है। 

इस तरह से हुई डीजल बचत
अधिकारियों ने बताया क, समय समय पर डीजल बचत के लिए सूचनाएं दी जाती थीं। बस को सिग्नल पर बंद करना, यात्री स्टॉपेज पर शुरू अवस्था में गाड़ी को रोके रखने का समय कम करना, ओवरटेक न करना, टायर में हवा का प्रमाण ठीक रखना, स्पीड लॉक रखना आदि सूचनाएं शामिल थीं। इसी के साथ सही समय पर गाड़ियों का काम किया गया।

Created On :   16 Feb 2021 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story