- Home
- /
- एसटी बस से बैग उड़ानेवाले गिरोह का...
एसटी बस से बैग उड़ानेवाले गिरोह का पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पिछले डेढ़ महीने से अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र और शहर में एसटी बस और आॅटोरिक्शा में सफर करनेवाली महिला यात्री के पास बैठकर उनके जेवरात उड़ानेवाली तीन महिलाएं गाड़गेनगर पुलिस ने गिरफ्तार की। इन महिला चोरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 5 पुरुषों को गिरफ्तार किया। सोमवार को तीनों महिलाओं की कस्टडी खत्म होने के कारण इन महिलाओं समेत पकड़े गए उनके पांच साथियों को फिर न्यायालय में पेश किया गया। तब न्यायालय ने सभी की पुलिस कस्टडी 9 जून तक बढ़ा दी है।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह पिछले डेढ़ महीने से अमरावती शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय था। इस गिरोह में शामिल तीन महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सोमवार को इस गिरोह में शामिल पांच पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का 24 ग्राम सोना भी जब्त किया है। यह कार्रवाई गाड़गेनगर के थानेदार आसाराम चोरमले के नेतृत्व में गाड़गेनगर पुलिस के जवानों ने की है।
आरोपियों को लेकर पुलिस पाचोरा रवाना
इन महिला चोरों को साथ देनेवाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके अन्य साथियों की तलाश में गाड़गेनगर पुलिस का दल सोमवार को शाम 6 बजे जलगांव जिले के पाचोरा गांव रवाना हुआ। यह समूचा गिरोह इसी गांव का निवासी बताया गया है।
Created On :   7 Jun 2022 2:07 PM IST