- Home
- /
- किसानों के खेत से धान चोरी करने...
किसानों के खेत से धान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गरीब किसानों के खेत से धान की चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उनके नाम अमोल धनराज पिसे (24) वार्ड क्र. 3 चोखाड़ा अरोली रामटेक, आकाश मोरेश्वर हटवार (21) मेन रोड चोखाला अरोली, रामटेक, प्रफुल्ल मोरेश्वर चाफले (25) वार्ड नंबर 3, नंदापुरी रामटेक, मौदा नागपुर, पंकज दिवालू मलेवार (22) वार्ड नंबर 1 नंदापुरी रामटेक, मौदा और इंद्रपाल शिवप्रसाद सिंह (25). तुकाराम नगर कन्हान निवासी है। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के विशेष दस्ते ने कार्रवाई की।
विशेष जांच दल ने दबोचा
बहुत दिनों से अज्ञात चोरों के आतंक से गरीब किसान परेशान थे। उनके खेतों से धान चोरी की घटनाएं हो रही थीं, जबकि किसान पहले से ही प्रकृति की मार से परेशान हैं। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित किया। इस दस्ते ने 27 जनवरी को मुखबिर की जानकारी पर रामटेक और अरोली के गांवों से चोखाला गांव के कुछ युवकों द्वारा धान की बोरियां चोरी करने का सुराग मिला। विशेष दस्ते ने मौदा तहसील के अंतर्गत चोखाला गांव में गुप्त तरीके से जानकारी निकालकर उक्त आरोपी युवकों को हिरासत में लिया।
चोरी के और भी मामले सामने आए
पूछताछ में उक्त आरोपियों ने बताया कि दिसंबर 2020 से 25 जनवरी 2021 के दरमियान रामटेक और अरोली क्षेत्र के काचुरवाही, बनपुरी, साटक, नेरला, खंडाला पिपरी, बोरडेपार, तांडा, कन्हान क्षेत्र में बोर्डी में खेतों से ट्रक क्र. एम.एच 20 डब्ल्यू-6561 में वे धान की चोरी कर ले गए हैं। चोरी का माल कृषि उत्पन्न बाजार समिति कलमना, नागपुर और तुमसर में बेचा गया है। आरोपियों से पुलिस ने करीब 8,66,000 रुपए का माल व नकदी 1,05,000 रुपए सहित 9,71,000 रुपए का कुल माल जब्त किया है। उक्त कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, जितेन्द्र वैरागडे उपनिरीक्षक सचिन मत्ते, जावेद शेख, हवलदार नाना राऊत, गजेंद्र चौधरी, विनोद काले, शैलेश यादव, सिपाही विपिन गायधने, अमोल वाघ आदि सहित अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई में सहयोग किया।
Created On :   28 Jan 2021 11:49 AM IST