हथियारों से लैस बदमाशों का गिरोह पकड़ाया, 4 गिरफ्तार, एक फरार

Gang of armed miscreants caught, 4 arrested, one absconding
हथियारों से लैस बदमाशों का गिरोह पकड़ाया, 4 गिरफ्तार, एक फरार
दबिश हथियारों से लैस बदमाशों का गिरोह पकड़ाया, 4 गिरफ्तार, एक फरार

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  सक्करदरा इलाके में  वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे बदमाशों के एक गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने धरदबोचा। एक आराेपी भागने में सफल हो गया। सक्करदरा पुलिस ने गश्त के दौरान 27 जनवरी की रात दबिश दी थी। आरोपियों से घातक शस्त्र जब्त किए गए हैं। 

पुलिस के अनुसार हवलदार प्रकाश वानखेड़े सहयोगियों के साथ गश्त के दौरान बड़ा ताजबाग, सरताज कॉलोनी के पास नानाजी की स्कूल, भैंस का तबेला के पास दीवार के पीछे आरोपी छिपे हुए दिखाई दिए। तुरंत दबिश देकर आरोपी राजेश उर्फ मूसा बालकिशन रविदास, संकेत उर्फ कुत्ती संजय दिग्रसकर, गोपाल उर्फ बाला प्रमोद पिंपलकर, सूरज उर्फ कांचा प्रकाश गायगवली, जुनी बीडीपेठ निवासी को दबोच लिया। इनका साथी शैलेश उर्फ बाजा बोरकर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपियों से शस्त्र, मिर्ची पाउडर व अन्य सामग्री जब्त की है। 

डकैती डालने की फिराक में थे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, उनका इरादा पेट्रोल पंप या किसी मकान में डकैती डालने का था। आरोपियों पर इसके पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है।
 
 

Created On :   29 Jan 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story