- Home
- /
- ‘आपली बस’ में टिकट चोरों का गिरोह...
‘आपली बस’ में टिकट चोरों का गिरोह फिर सक्रिय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। करीब 10 महीने बाद शुरू हुई ‘आपली बस’ में फिर टिकट चोरों का गिरोह सक्रिय होता दिख रहा है। इसकी भनक लगते ही परिवहन समिति के सभापति बाल्या बोरकर सहित अधिकारियों ने मोरभवन और महाराजबाग पर खड़ी ‘आपली बस’ में औचक निरीक्षण कर कंडक्टर और ड्राइवर से करीब 20 मोबाइल जब्त किए हैं। इन सबके खिलाफ 2-2 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर इनसे शपथपत्र में लिखवाकर लिया जाएगा कि वे भविष्य में बस में मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे। इसके अलावा बस ऑपरेटर मे. हंसा बस सर्विसेस के खिलाफ नादुरुस्त बसों के लिए दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश मे. डिम्स कंपनी को दिया गया है।
हर दिन होगा निरीक्षण
ड्राइवर को बिना एंड्राॅयड वाला फोन रखने की छूट थी। पिछले 10 महीने से आपली बस सेवा बंद थी। हाल में इसे विविध चरणों में इसे शुरू किया गया है। ड्राइवर-कंडक्टरों को स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद वे एंड्राॅयड मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। सोमवार को इसकी भनक लगते ही परिवहन सभापति बाल्या बोरकर सहित परिवहन विभाग के रवींद्र पागे, केदार मिश्रा, योगेश लुंगे, सुनील शुक्ला, गिरीश महाजन मोरभवन और महाराजबाग पहुंच गए। वहां खड़ी बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों से करीब 20 मोबाइल जब्त किए। फिलहाल परिवहन विभाग ने अब रोजाना बसों में औचक निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 10 टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम 3-3 सदस्य की नियुक्ति की गई है। यह रोजाना कार्रवाई कर अपनी रिपोर्ट परिवहन समिति और प्रशासन को सौपेंगी।
पैसे लेते थे, लेकिन टिकट नहीं देते थे
पिछले समय आपली बस में कंडक्टर और ड्राइवरों का एक गिरोह सक्रिय पाया गया था। यह गिरोह यात्रियों से पैसे तो लेता था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं देता था। टिकट भी देता था तो यात्री के उतरने से पहले वह वापस लेता और दूसरे यात्री को उसे थमाता था। इस तरह रोजाना मनपा को लाखों रुपए का चूना लगाया जाता था। इस चोरी को पकड़ने के लिए अधिकारी जब रूट पर निकलते तो कंडक्टर और ड्राइवर मोबाइल के जरिये एक-दूसरे को मैसेज भेजकर अलर्ट कर देते थे। बाकायदा प्रत्येक रूट पर इन्होंने एक मुखबिर भी नियुक्ति कर रखा था, जैसे कोई टीम कार्रवाई के लिए पहुंचती तो वह सभी को सूचित कर देता था। तत्कालीन परिवहन सभापति बंटी कुकडे ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया था। बाल्या बोरकर ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद कंडक्टरों के पास मोबाइल रखने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई थी।
Created On :   9 Feb 2021 2:56 PM IST