- Home
- /
- ट्रेन में महिलाओं का पर्स उड़ानेवाला...
ट्रेन में महिलाओं का पर्स उड़ानेवाला गिरोह पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेन में महिलाओं का पर्स उड़ानेवाले गिरोह की 4 महिला आरोपियों को रेलवे पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में पारसिवनी के सकरला निवासी रानू सोनू गायकवाड़ (30), स्वाति अर्जुन शेंडे (32), गिरिजा अभय खड़से (30) व भारती विष्णु पात्रे (33) का समावेश है।
बुधवार दोपहर लगभग 12.30 बजे गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर की 3 यात्री महिलाओं ने यात्रा के दौरान उनके पर्स चोरी होने की शिकायत इतवारी रेलवे पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।
इस मामले की जांच कर रहे रेलवे पुलिस ने घटना के 3 घंटे के भीतर कलमना रेलवे स्टेशन आउटर के पास से कथित आरोपियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चुराए गए पर्स कलमना आउटर की झाड़ियों में छिपाने की बात कबूली। पुलिस ने चुराए गए नकद 7600 रुपए सहित पर्स बरामद कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिलाएं ट्रेन में और वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रही थीं।
ऑटो से महिला के गहने व नकदी चोरी
चलते ऑटो से एक महिला के पर्स से गहने और नकदी चोरी हो गए। कुही निवासी वैजंती मेश्राम (56) ने सक्करदरा पुलिस को बताया कि वह 28 जून को कुही से बस में गणेशपेठ बस स्टाप पर करीब 2.30 बजे पहुंची। यहां से वह बेटी के घर सेवादल नगर जाने के लिए ऑटो में बैठी। उसी ऑटो में मेडिकल चौक से 20 से 22 वर्ष की दो अज्ञात महिलाएं भी सवार हुईं। सफर के दौरान दोनों महिलाओं ने उसके पर्स से सोने के गहने व नकदी चुरा लिए। इस बात की जानकारी उसे बेटी के घर पहुंचने के बाद लगी। उसके बाद उसने सक्करदरा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। वैजंती के अनुसार गहने व नकदी 10 हजार रुपए सहित 34 हजार रुपए का माल चोरी हुआ है।
Created On :   1 July 2021 2:12 PM IST