नशीले पेड़े खिलाकर कार में नाबालिग के साथ गैंगरेप

Gang rape with a minor in a car by feeding intoxicants > one arrested
नशीले पेड़े खिलाकर कार में नाबालिग के साथ गैंगरेप
अमरावती नशीले पेड़े खिलाकर कार में नाबालिग के साथ गैंगरेप

डिजिटल डेस्क, अमरावती । परिचित नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे सुनसान सड़क पर बुलाया और पेड़े में नशीली दवा खिलाकर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। घटना मल्हारा से परतवाड़ा मार्ग पर रविवार की रात उजागर हुई। पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सैयद सोहेल सैयद सलीम (22) व फरार शेख अयाज शेख हुसैन (25) है।

 परतवाड़ा पुलिस थाना के एक गांव निवासी 16 वर्षीय पीड़िता व आरोपी हैं। दोनों आरोपी के पास पीड़िता का कोई अश्लील वीडियो रहने से वह उसे पिछले कुछ दिनों से वायरल करने की धमकी दे रहे थे। जबकि पीड़िता इस बात को लेकर काफी डरी-सहमी थी। रविवार 12 जून की रात 12 बजे के दौरान आरोपियों ने पीड़िता को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने पास बुला लिया। आरोपी शेख अयाज और सैयद शोएब ने नाबालिग को कार में बैठा कर परतवाड़ा से मल्हारा मार्ग पर ले गए। इस बीच आरोपी ने पीड़िता को बातों में बहला फुसलाकर नशीली दवा वाला पेड़ा खिला दिया जिसे खाकर नाबालिग कुछ ही देर में बेहोश हो गई।  इसके पश्चात पीड़िता के साथ दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया और सोमवार की सुबह 7 बजे से उसे गांव में लाकर छोड़ दिया।  घर आने के बाद पीड़िता ने सारी हकीकत अपनी मां को बताई। मामला परतवाड़ा पुलिस थाने में पहुंचा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सैयद शाेएब को गिरफ्तार किया गया। इस बीच आरोपी शेख अयाज फिलहाल फरार बताया जा रहा हैै। थानेदार संतोष ताले के मार्गदर्शन में मामले की जांच की जा रही है।
 

Created On :   15 Jun 2022 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story