- Home
- /
- पारशिवनी में लूटपाट करने वाले गिरोह...
पारशिवनी में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारशिवनी क्षेत्र में एक व्यक्ति से करीब 3.40 लाख के सोने के गहने व नकदी की लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मुख्य सूत्रधार सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 3 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला व उप-अधीक्षक राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार व सहयोगियों ने कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार प्रदीप अभिमन्यु साखरे (28), वार्ड नं.-2, चनकापुर, खापरखेड़ा निवासी ने पारशिवनी थाने में लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना 17 दिसंबर की है। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि, वह अपने दो मित्रों के साथ खापरखेड़ा-पारडी मार्ग से ईंटगांव की ओर होंडा सिटी कार में जा रहा था। रात करीब 10 बजे कन्हान नदी पुल के पास पारडी क्षेत्र में तीन अज्ञात युवकों ने दोपहिया वाहन उसकी कार के सामने खड़ा कर दिया। कार के रुकने पर आरोपियों ने लूटपाट की। लुटेरों ने प्रदीप से सोने की चेन, ब्रेसलेट, दो सोने की अंगूठी, दोनों कान की बाली व मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। मामले की जांच ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल जिट्टावार के नेतृत्व में शुरू की गई। लूटपाट की इस घटना के पर्दाफाश के लिए एक दस्ता तैयार किया गया। दस्ता तीन दिन तक लगातार छानबीन में लगा रहा।
सबसे पहले पुलिस ने प्रदीप के दोस्त व आरोपी रमेश उर्फ पुट्टी रामकिसन रविदास (31), वार्ड नं.-3, चनकापुर, खापरखेड़ा निवासी को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में रमेश ने सबकुछ उगल दिया। उसने इस लूटपाट में उसके साथी शहजाद नसीमउद्दीन सिद्धीकी (36), सिल्लेवाड़ा, खापरखेडा, टीपू उर्फ शाकिर अली हसमत अली इद्रिसी (28), वार्ड क्र.-3, वलनी, आशीष विजय शास्त्री (19), दहेगांव, खापरखेड़ा और निखिल अशोक पासवान (26), दहेगांव, खापरखेड़ा निवासी को शामिल बताया। पुलिस रमेश की निशानदेही पर आरोपी शहजाद, आशीष और निखिल को धरदबोचा। आरोपी टीपू उर्फ शाकीर अली फरार हो गया। रविवार को उसे भी पुलिस दस्ते ने धरदबोचा। आरोपियों से लूटपाट का पूरा माल पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपी सोने के ब्रेसलेट के टुकड़े-टुकड़े कर बेचने की फिराक में थे, लेकिन लूट के माल पर एेश करने से पहले पुलिस ने सभी आरोपियोें को दबोच लिया। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, उप-निरीक्षक सचिन मत्ते, जावेद शेख, एएसआई लक्ष्मीप्रसाद दुबे, हवलदार विनोद काले, नायब सिपाही शैलेश यादव, अरविंद भगत व अन्य ने कार्रवाई की।
दोस्त ही निकले लुटेरे
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रदीप साखरे को उसके दोस्त पुट्टी, शहजाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटा था। आरोपियों को पता चल गया था कि, प्रदीप को मध्यप्रदेश में अपनी करीब 2 एकड़ पैतृक जमीन बेचने पर करोड़ों रुपए मिले हैं। प्रदीप दोस्त पुट्टी और शहजाद के साथ बार में करीब 5-6 बार शराब पी चुका था। इस दौरान प्रदीप ने नशे में उन्हें करोड़ों रुपए मिलने की बात बताई थी। तभी से आरोपी उससे रुपए हासिल करने में फिराक में थे। सूत्रों की मानें तो घटना के दिन भी प्रदीप के साथ आरोपी पुट्टी और शहजाद ने खापरखेडा के एक बार में शराब पी। पश्चात शहजाद वहां से चला गया। कुछ देर बाद पुट्टी भी वहां निकल गया। इस दौरान प्रदीप से मिलने उसके दो दोस्त आए। प्रदीप ने उनके साथ भी शराब पी और फिर कार में बैठकर ईंटगांव की ओर निकले थे। कन्हान नदी पुल के पास दोपहिया पर आए तीन नकाबपोश टीपू, आशीष और निखिल ने चाकू दिखाकर प्रदीप को लूट लिया।
Created On :   21 Dec 2020 2:51 PM IST