कोरोना के बाद रक्त के थक्के बनने से हो रहा गैंगरीन

Gangrene due to blood clot formation after corona
कोरोना के बाद रक्त के थक्के बनने से हो रहा गैंगरीन
कोरोना के बाद रक्त के थक्के बनने से हो रहा गैंगरीन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के बाद म्यूकर माइकोसिस ने लोगों की चिंता बढ़ाई, तो अब गैंगरीन नामक बीमारी दहशत पैदा कर रही है। इस बीमारी में खून के थक्के बन जाते हैं, जिससे रक्त संचार रुक जाता है। शुरुआत में इसका पता चलने पर उपचार किया जा सकता है, लेकिन 100 फीसदी रक्त संचार बंद होने पर अंग काटना पड़ता है। मेडिकल में इस बीमारी से ग्रस्त दो मरीजों के अंग अलग किए गए हैं। तीसरे मरीज का उपचार चल रहा है। 

चिकित्सकों के अनुसार कोरोना के बाद शरीर के कुछ अंगों में रक्त की गांठें बनने की संभावना बनी रहती है। इससे उस अंग में रक्त संचार बराबर नहीं होता, इससे अंग सुन्न पड़ जाता है। पहले यह अंग ठंडा हो जाता है। बाद में दर्द होने लगता है। इसके बाद रंग बदल जाता है। अंतत: रक्त संचार पूरी तरह बंद हो जाने पर अंग को काटना पड़ता है। मेडिकल में ऐसे दो मरीजों के अंग अलग किए गए हैं। एक मरीज के पैर का हिस्सा और दूसरे की अंगुलियां अलग करनी पड़ी हैं। तीसरे मरीज का इलाज चल रहा 

तीन मरीज सामने आए
मेडिकल में गैंगरीन के तीन मरीज सामने आए हैं। इनमें से दो मरीजों के अंग अलग किए गए हैं। एक का उपचार चल रहा है। इस बीमारी में रक्तसंचार बंद हो जाता है। शरीर का अंग काम नहीं करता। शुरुआत में ही इसकी जानकारी मिलने पर उपचार किया जा सकता है। 100 फीसदी रक्तसंचार बंद होने पर कुछ नहीं कर सकते हैं।  -डॉ. अविनाश गावंडे, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल

Created On :   30 Jun 2021 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story