अचलपुर जा रही थी गांजे की खेप, पुलिस ने माल सहित पकड़ा

Ganj consignment was going to Achalpur, police caught it with goods
अचलपुर जा रही थी गांजे की खेप, पुलिस ने माल सहित पकड़ा
अमरावती अचलपुर जा रही थी गांजे की खेप, पुलिस ने माल सहित पकड़ा

डिजिटल डेस्क, अमरावती|  आंध्रप्रदेश से अचलपुर लाए जा रहे भारी मात्रा में गांजा को शुक्रवार को पकड़ लिया गया। सूत्रों के मुताबिक जब्त किया गया गांजा एक क्विंटल के करीब है और इसकी कीमत 90 लाख से एक करोड़ रुपए है। जब्त किए गए गांजे की कीमत लाखों में बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण अपराध शाखा के दल की कार्रवाई तिवसा तहसील के सातरगांव में चल रही थी। जानकारी के मुतबिक जिले के अचलपुर तहसील में शुक्रवार को भारी मात्रा में आंध्रप्रदेश से गांजा आने की गोपनीय जानकारी  ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे को मिली थी।  इस के आधार पर एलसीबी के दल ने तिवसा थाना क्षेत्र में जाल बिछाया।  दोपहर बाद पुलिस के दल ने सातरगांव में दो चारपहिया वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। तब उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। साथ ही पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
 

Created On :   4 Jun 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story