किलन में झोंका गया क्विंटल गांजा - 3 DIG, 3 SP की निगरानी में हुआ विनष्टीकरण

ganja burnt in all the police stations of Under Jabalpur division
किलन में झोंका गया क्विंटल गांजा - 3 DIG, 3 SP की निगरानी में हुआ विनष्टीकरण
किलन में झोंका गया क्विंटल गांजा - 3 DIG, 3 SP की निगरानी में हुआ विनष्टीकरण

डिजिटल डेस्क कटनी । कैमोर में जबलपुर संभाग के अंतर्गत सभी थानों में जप्त किया गांजा 7 जिलों के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जलाया गया। गांजा की खेप के विनष्टीकरण के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जबलपुर, छिंदवाडा, शहडोल डीआईजी तथा जबलपुर, कटनी, सिवनी, अनूपपुर, उमरिया एसपी की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के बीच 22 क्विंटल गांजा जलाया गया। भारी मात्रा में गांजा की खेप जलाकर नष्ट किया जाना कहीं न कहीं इस बात का प्रमाण भी है कि गांजा का अवैध कारोबार पूरे शबाब पर है। विभिन्न थानों में जप्त किए गए गांजा को एकत्र करके न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने नष्ट कर दिया है।
1400 डिग्री सेल्सियस टेम्पे्रचर में जला मादक पदार्थ
पुलिस अधिकारियों की आमद होते ही नगर से भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई और सुरक्षा की दृष्टि से सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गईं थी। वहीं अचानक भारी संख्या में पुलिस बल देखकर क्षेत्र में किसी बड़े मामले की आशंका से सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा एकत्र किए गए गांजे की तौल कराई गई और उसके बाद किलन में झोंककर गांजा को नष्ट करने की कवायद की गई। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक जबलपुर, उप महानिरीक्षक शहडोल, उप महानिरीक्षक छिंदवाड़ा, एसपी कटनी, एसपी जबलपुर, एसपी सिवनी, एसपी अनूपपुर, एसपी उमरिया सहित जिले के विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों व पुलिस बल की मौजूदगी थी। एसीसी के एएफआर में 1400 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर में इस मादक पदार्थ को जलाकर नष्ट किया गया। यह पहला मौका नहीं है इसके पहले भी यहां मादक पदार्थों का विनष्टीकरण इसी तरीके से किया जा चुका है।
न्यायालय से   स्वीकृति के बाद जलाया गया गांजा
गौरतलब है कि जिले में गांजे की तस्करी जोरों पर है। आए दिन पुलिस द्वारा गांजा के कारोबार में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाती है। कैमोर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि अवैध रूप से विक्रय किया जाने वाला गांजा अलग-अलग थानों में पुलिस द्वारा जप्त किया गया था। निश्चित समयावधि के बाद थानों में भारी मात्रा में एकत्र गांजा को नष्ट करने के लिए गठित कमेटी के माध्यम से न्यायालय में प्रतिवेदन दिया गया और स्वीकृति मिलने के बाद उसे जलाने की कार्रवाई हुई।

 

Created On :   3 Feb 2018 1:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story