अमरावती के वलगांव में पकड़ाया गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Ganja caught in Valgaon, Amravati, three accused arrested
अमरावती के वलगांव में पकड़ाया गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार
अमरावती अमरावती के वलगांव में पकड़ाया गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल ने वलगांव शहर के रॉयल चेतक बार के सामने जाल बिछाकर तीन युवकों के पास से 3 किलो 778 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पुलिस ने कुल 60 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अमरावती शहर के औरंगपुरा निवासी ओमकुमार प्रकाश मर्दाने (38), माताखिड़की निवासी बजरंग रमेश अडाईके (37) आैर वलगंाव के बाजारपुरा निवासी नरेंद्र जगदेव मेश्राम (42) है। बताया जाता है कि विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले, जवान सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजीत गावडे, रोशन वर्हाडे, निखिल गेडाम का दल वलगांव थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि रॉयल चेतक बार के सामने तीन युवक गांजे की बिक्री कर रहे है।  इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों युवको को रंगेहाथ पकड़कर उनके पास से 3 किलो 778 ग्राम गांजा, दोपहिया आैर दो मोबाइल जब्त कर लिया। जिसकी कीमत 60 हजार 500 रुपए बताई जाती है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को वलगांव पुलिस के हवाले कर दिया।

Created On :   3 Jun 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story