- Home
- /
- नागपुर स्टेशन पर पकड़ी गांजा तस्करी
नागपुर स्टेशन पर पकड़ी गांजा तस्करी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शराब के बाद अब गांजा तस्करी का मामला नागपुर रेलवे स्टेशन पर सामने आया है। गुरुवार को आरपीएफ टीम ने पुरी से मुंबई की ओर जाने वाली एक्सप्रेस में 2 आरोपियों के साथ 20 किलो गांजा पकड़ा है। जिसकी कीमत 2 लाख 24 हजार रुपए है। कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक आर एल मीना के नेतृत्व में टीम की ओर से की गई है। आरपीएफ को जानकारी मिली थी कि ट्रेन नंबर 12146 पुरी-मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस में गांजे की तस्करी हो रही है। ऐसे में शाम 6.25 को गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 8 पर आने के बाद टीम की ओर से डी-1 कोच को चेक किया। कोच में गांजे की महक आई। वहीं आरोपी रामअचल रामसजीवन कुर्मी (45) व राजू लखनलाल कलम (38) निवासी मध्य प्रदेश संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने गांजा होने की बात स्वीकार कर ली।
Created On :   12 March 2022 5:56 PM IST