गांजा तस्करी : केंद्रीय जांच एजेंसी ने ग्रामीण पुलिस से ली जानकारी

Ganja smuggling: Central investigation agency took information from rural police
गांजा तस्करी : केंद्रीय जांच एजेंसी ने ग्रामीण पुलिस से ली जानकारी
नार्कोटिक्स व एटीएस भी जुटी जांच में गांजा तस्करी : केंद्रीय जांच एजेंसी ने ग्रामीण पुलिस से ली जानकारी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बड़े पैमाने पर अमरावती लाया जा रहा लाखों रुपए का गांजा हाल ही ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने बरामद किया है। लेकिन गांजा तस्करी के मुख्य सूत्रधार की तलाश के लिए एलसीबी का एक दल ओडीसा रवाना हुआ है। वही दूसरी और इस मामले को गंभीरता लेते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी नार्कोटिक्स व एटीएस ने ग्रामीण पुलिस से जानकारी लेकर अपने स्तर पर जांच शुरू की है। जानकरी के मुताबिक शुक्रवार 2 सितंबर केा गोपनीय जानकारी पर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने चांदुर रेल्वे मार्ग पर जाल बिछाते हुऐ छापामार कार्रवाई की थी। जांच में एक आयशर गाड़ी से 54 लाख रुपए का 435 किलो गांजा बरामद हुआ था। जिससे संभाग के तस्करों में हड़कंम मच गया है।

पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में पता चला कि वह गांजा विशाखापटनम और ओडीसा से लाया गया था। जिसमें से आधा माल ग्रामीण क्षेत्र व बाकी गांजा शहर में उतारा जाना था। अमरावती जिले के जीन दो तस्करो वह गांजा मंगवाया था फिलहाल पुलिस उन दोनाें आरोपी की तलाश में जुटी है। लेकिन गांजा तस्करी के मुख्य सूत्रधार की तलाश में रविवार की रात एलसीबी का एक दल ओडीसा की और रवाना हुआ है। विशेष तौर से केंद्रीय जांच एजेसी के नार्कोटिक्स और एटीएस ने ग्रामिण अपराध शाखा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और गिरफ्तार आरोपी संपुर्ण जानकारी पुलिस से ली है। जिसे लेकर इस कार्रवाई को केंद्रीय जांच एजेंसी ने भी गंभीरता से लेकर अपने स्तर पर जांच पडताल शुरू की है। अमरावती और ओडीसा के अन्य आरोपियों की गिरफ्तार होती है तो गांजा तस्करी में और भी कई बडे खुलासे हो सकते है।
 

Created On :   6 Sept 2022 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story