- Home
- /
- प्रशासन की लापरवाही से फिर सुलगने...
प्रशासन की लापरवाही से फिर सुलगने लगा डिपो में पड़ा कचरा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर के घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प, बायोमायनिंग सेंटर सुकली कंपोस्ट डिपो पर कई बार अज्ञात कारनों की वजह से आग लगती रहती है। यह आग कई दिनों तक सुलगती है। जिससे कई परिसर धुंआ-धुंआ नजर आता है। जिससे आसपास का वातावरण पूरी तरह से प्रदूषित होता है। एक बार फिर से 28 अक्टूबर से डिपो में आग लगी हुई है और मनपा प्रशासन 10 दिनों से अधिक समय बित जोन के बाद भी इस आग को काबू करने में असफल रहा है। एक ओर से मनपा प्रशासन की ओर से दिपावली के दौरान नागरिकों से यह आवाहन किया जा रहा था कि प्रदूषण से होनेवाले स्वास्थ्य के नुकसान को देखते हुए इस त्यौहार को केवल दीप पर्व के तौर पर मनाएं। पटाखों से दूरी बनाएं ताकि प्रदूषण में काबू में किया जा सके। लेकिन दुसरी ओर स्वयं मनपा प्रशासन अपने ही बायोमायनिंग सेंटर से होनेवाले प्रदूषण को रोकने में नाकाम है।
Created On :   9 Nov 2021 8:57 PM IST