गरियाबंद : प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार हेतु नामांकन आमंत्रित अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020
डिजिटल डेस्क, गरियाबंद। 25 जुलाई 2020 भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा देश के मेघावी बच्चों, व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार की स्थापना की गई है। बाल शक्ति पुरस्कार का उद्देश्य वे असाधारण क्षमताओं वाले बच्चों को उचित प्रोत्साहन देना है, जिन्होंने नवाचार, शिक्षा संबंधी/विद्यालयीन गतिविधि, खेल, कला और सांस्कृतिक, सामाजिक सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल की है। पुरस्कार स्वरूप 1 लाख रूपये राशि एक पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण समिति के सचिव से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार हेतु बालक/बालिका की आयु 31 अगस्त की स्थिति में 05 वर्ष से कम और 18 वर्ष से अधिक न हो। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार नामंाकन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 तक विभागीय पोर्टल एचटीटीपीः//एनसीए-डब्ल्यू सी डी डॉट जीओवी डॉट इन पर विस्तृत जानकारी का अवलोकन करते हुये पात्र आवेदक नामांकन कर सकते है।
Created On :   27 July 2020 4:29 PM IST