गौतम प्राथमिक शाला परिसर घोषित होगा ‘साइलेंट जोन’

Gautam Primary School Complex will be declared as Silent Zone
गौतम प्राथमिक शाला परिसर घोषित होगा ‘साइलेंट जोन’
ध्वनि प्रदूषण गौतम प्राथमिक शाला परिसर घोषित होगा ‘साइलेंट जोन’

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  आशी नगर जोन अंतर्गत सुजाता नगर का गौतम उच्च प्राथमिक स्कूल परिसर में 100 मीटर दायरा साइलेंट जोन घोषित करने का प्रस्ताव है। ध्वनि प्रदूषण नियमन व नियंत्रण नियमन तथा महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण विभाग के निर्णय के अनुसार मनपा अायुक्त राधाकृष्णन बी. ने उक्त परिसर साइलेंट जोन घाेषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस बारे में परिसर के नागरिकों से 30 दिन में सुझाव तथा आपत्ति आशी नगर जोन में लिखित अथवा प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर दर्ज कराने का आह्वान जोन सहायक आयुक्त अभिजीत बावीस्कर ने किया है।

ध्वनि प्रदूषण कम करने की पहल :सार्वजनिक जगह पर विविध स्रोतों से ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है। उद्योग, विविध निर्माणकार्य जनित्र, सार्वजनिक सभा, संगीत वाद्य, वाहनों के हॉर्न तथा अन्य कारणों से प्रदूषण की समस्या गंभीर हो रही है। मानव स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल परिणाम सामने आ रहे हैं। ध्वनि स्तर नियंत्रित करने के लिए हाईकोर्ट ने मनपा को शहर में साइलेंट जोन बनाने की दृष्टि से उपाययोजना करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए आशी नगर जोन में गौतम उच्च प्राथमिक स्कूल परिसर साइलेंट जोन प्रस्तावित किया गया गया है।  

शांति भंग करने वालों पर कसेगी नकेल :साइलेंट जोन के दायरे में आने वाले क्षेत्र में गाना बाजाना, लाउड स्पीकर, ढोल-ताशे, संगीत अथवा कोई भी वाद्य का शोर, भीड़ जुटाने वाले कार्यक्रम का आयोजन अथवा प्रदर्शन करने वालों पर नकेल कसी जाएगी। नियम तोड़ने पर पुलिस उपायुक्त को प्राप्त अधिकार का प्रयोग कर सजा या जुर्माने के यह सभी पात्र रहेंगे।
 

Created On :   18 Dec 2021 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story