- Home
- /
- जर्सी की रिलीज में देरी पर बोलीं...
जर्सी की रिलीज में देरी पर बोलीं गीतिका महेंद्रू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री गीतिका महेंद्रू ने बताया कि शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी के रिलीज होने में देरी के बारे में जानकर उन्हें कैसा लगा। फिल्म में प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली गीतिका ने कहा, फिल्म इतनी अच्छी बनी कि मेकर्स बजट को जोखिम में नहीं डालना चाहते, क्योंकि कर्फ्यू और रात का लॉकडाउन लग रहा है। हमने पहले ही 2 साल इंतजार किया।
मैं बहुत उत्साहित थी, लेकिन जो कुछ भी होता है, अच्छे के लिए होता है। उन्होंने आगे कहा, मैं नई रिलीज की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। हालांकि यह इतना लंबा इंतजार रहा है, पोस्टर पूरी दुनिया में मौजूद थे। चीजें पूरी तरह से तैयार थीं। अब सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद है। बता दें कि देश में कोविड-19 और ओमिक्रॉन मामलों की बढ़ती संख्या के बीच इस फिल्म का रिलीज होना स्थगित कर दिया गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   30 Dec 2021 10:00 PM IST