पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित की गई जनरल परेड

General Parade organized at Parade Ground of Police Line
पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित की गई जनरल परेड
पन्ना पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित की गई जनरल परेड

 पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनरल परेड का आयोजन किया जा रहा है। इस परेड में जवानों में एकता और अनुशासन की भावना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ शस्त्र कवायद को भी बेहतर बनाया जाता है। सप्ताह में दो बार आयोजित होने वाली इन परेड से ना केवल जवानों की नियमित फिटनेस बेहतर होती है बल्कि परेड के बाद ओआर एवं गुजारिश कैंप में जवानों के लंबित प्रकरणों, अवकाश, गैरहाजिरी, वेतन, समयमान वेतनमान, निलंबन, सजा इनाम व स्थानांतरण आदि मामलों का पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल निराकरण किया जाता है तथा जवानों से प्रत्यक्ष संवाद भी स्थापित हो जाता है। इसके साथ ही साथ पुलिस लाइन स्थित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों की देखरेख भौतिक अवसंरचना, रखरखाव एवं परिसर की स्वच्छता का भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुआयना किया जाता है। हाल के दिनों में पन्ना पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली इस परेड में पुलिस अधीक्षक पन्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं समस्त एसडीओपी के लगातार भाग लेने से पुलिस बल के अनुशासन एवं समन्वय में गुणात्मक सुधार परिलाक्षित हुए हैं। आगामी माह में आईजी सागर ज़ोन का वार्षिक निरीक्षण भी प्रस्तावित है जिसकी तैयारियां भी पुलिस लाइन पन्ना के साथ-साथ समस्त पुलिस थानों एवं चौकियों में देखी जा सकती है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा भी फैमिली क्वार्टर, लाइन्स और पुलिस के कार्यालयों एवं अन्य क्षेत्रों में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 

Created On :   27 Nov 2022 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story