जार्जिया ने भारत से मांगा कोरोना टीका

Georgia asks for Corona vaccine from India
जार्जिया ने भारत से मांगा कोरोना टीका
जार्जिया ने भारत से मांगा कोरोना टीका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कम जनसंख्या वाला देश जार्जिया भी कोरोना की चपेट में आने से नहीं बच पाया है। इस छोटे से देश में कोरोना के 5 से 6 हजार मरीज हैं। जार्जिया के राजदूत नेअर्चिल झुलियाश्विली ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर अपने देश के लिए कोरोना टीका की मांग की। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस मामले में भारत जार्जिया की मदद करेगा।

झुलियाश्विली ने कहा कि दोनों देशों के मधुर संबंध रहे हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों की शुटिंग जार्जिया में हुई है। राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बंदरगाह विकास व उत्पादन क्षेत्र सहित सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने की संभावनाएं हैं। राज्यपाल ने कहा कि दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश भारत ने कोरोना का मुकाबला बखुभी किया है। इस मौके पर मुंबई में जार्जिया के मानद वाणिज्यदूत सतिंदर सिंह आहूजा भी मौजूद थे।पूर्वी यूरोप में स्थित जार्जिया करीब 35 लाख की जनसंख्या वाला देश है। 

Created On :   8 Jan 2021 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story