होम आइसोलेशन की बजाए हास्पिटल में एडमिट हो जाएं : कलेक्टर विमला

Get admitted in hospital instead of home isolation: Collector Vimla
होम आइसोलेशन की बजाए हास्पिटल में एडमिट हो जाएं : कलेक्टर विमला
होम आइसोलेशन की बजाए हास्पिटल में एडमिट हो जाएं : कलेक्टर विमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जिलाधिकारी आर. विमला ने कहा कि पहली और दूसरी लहर में अनेकों ने अपनों को खोया है। तीसरी लहर के संकेत मिलने से नागरिकों में भय बना हुआ है। संभावित संकट से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क लगाने व बार-बार हाथ धोने अथवा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोविड के लक्षण रहने पर होम आइसोलेशन के बजाय अस्पताल में भर्ती होना बेहतर है। होम आइसोलेशन में परिवार के अन्य सदस्यों के संक्रमण की चपेट में आने का खतरा रहता है। परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने होम आइसोलेशन के बदले अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने का आह्वान किया। 

वैक्सीन को लेकर गलतफहमी से बचें
कोविड वैक्सीन को लेकर समाज में अनेक गलतफहमी हैं। जिलाधिकारी ने अफवाहों पर ध्यान न देकर सभी से वैक्सीन लगाने की अपील की। नागरिकों की गलतफहमी दूर करने के लिए जनजागरण की दिशा में कदम बढ़ाए जाने पर जोर दिया।

सुरक्षा के लिए अपने-आप पर नियंत्रण रखें
कोविड के बचाव के लिए जिलाधिकारी ने नागरिकों को अपने-आप पर नियंत्रण रखने की सलाह दी। दुकानें खुली करने की समयसीमा बढ़ाने के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार ने समयसीमा तय की है, उसका आवश्यक काम के लिए उपयोग करना चाहिए। अपनी सुरक्षा अपने हाथ है। 

डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतें
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए सप्ताह में एक दिन सूखा दिन मनाने का नागरिकों से आह्वान किया। कूलर में जमा पानी बार-बार खाली करने व घर के आसपास जमा पानी खाली कर डेंगू के मच्छर की पैदावार रोकने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस दिशा में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। डायरिया से बचाव के लिए स्वच्छता का पालन करने व लक्षण दिखाई देने पर आवश्यक औषधोपचार करने का आह्वान किया।
 

Created On :   15 July 2021 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story