- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Gharwali - reached the police station in Baharwali affair, now the court will decide
दैनिक भास्कर हिंदी: घरवाली -बाहरवाली के चक्कर में थाने जा पहुंचा, अब कोर्ट में होगा फैसला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। घर में पत्नी और बाहर प्रेमिका के साथ दोहरी जिंदगी जी रहे पति को जब उसकी पत्नी ने पति के ही ऑफिस में रंगेहाथ पकड़ा, तो पति और उसकी प्रेमिका के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी। तीनों के बीच जब हंगामा हुआ, तो मामला अजनी थाने जा पहुंचा। पुलिस ने भी असंज्ञेय प्रकरण दर्ज कर अदालत जाने की सलाह दी।
मुंबई में एक साथ रहने लगे
पुलिस के अनुसार कुणाल और केतकी (परिवर्तित नाम) की पहचान 2006 में हुई। दोनों में जब प्रेम संबंध स्थापित हुए, तो उन्होंने 2008 में शादी कर ली। दोनों एक पुत्री के माता-पिता बने। इस बीच अच्छी नौकरी की तलाश में कुणाल और केतकी मुंबई चले गए। कुछ दिनों बाद कुणाल की परिचित श्रेया (परिवर्तित नाम) भी मुंबई पहुंच गई। मुंबई में किराए का घर महंगा होने से कुणाल और केतकी के साथ श्रेया भी रहने लगी। कुछ महीने बाद कुणाल ने नाशिक में नौकरी ज्वाइन कर ली। वहां वह स्थाई होने का प्रयास करने लगा। इसके लिए वह घर देख रहा था, लेकिन नाशिक रास नहीं आने पर वह परिवार के साथ नागपुर आ गया।
रिश्तेदारों के साथ पहुंची
नागपुर आने के बाद कुणाल ने मानेवाड़ा रोड पर एक फाइनेंस कंपनी खोल ली। इस बीच कुणाल के पीछे-पीछे श्रेया भी नागपुर आ धमकी और कुणाल के दफ्तर में भी आने लगी। कुणाल और श्रेया को एक-दूसरे के नजदीक आने की भनक केतकी को लग चुकी थी। कुणाल के मोबाइल में उसने दोनों की आपत्तिजनक चैटिंग भी देख ली थी, जिससे वह कुणाल और श्रेया पर नजर रख रही थी। कुणाल के ऑफिस में श्रेया के भी मौजूद होने की खबर जब केतकी को लगी, तो वह अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ अचानक दफ्तर में पहुंच गई।
केबिन में मिली आपत्तिजनक सामग्री
कुणाल की केबिन में दोनों को केतकी ने रंगेहाथ पकड़ लिया। कैबिन से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। इसके बाद केतकी और श्रेया के बीच जमकर विवाद हो गया। अंतत: मामला अजनी थाने पहुंच गया। दंपति से जुड़ा विवाद होने के कारण पुलिस ने असंज्ञेय प्रकरण दर्ज िकया है। इससे केतकी की गृहस्थी बिखरने के कगार पर है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर हवाई अड्डे पर उतरेगा वंदे भारत मिशन का तीसरा विमान, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अब तक हरी झंडी नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: गोरेवाड़ा के डॉक्टरों की निगरानी में है एक बाघ, दूसरे की संदिग्ध मौत के बाद होगा कोरोना टैस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर की अंतरा बनीं महाराष्ट्र की पहली फाइटर पायलट, परिवार के लिए गौरव का दिन
दैनिक भास्कर हिंदी: MPSC का परिणाम जारी, चमके नागपुर के विद्यार्थी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर मनपा के 2 नए अस्पताल तैयार, 3 की क्षमता बढ़ी