घाटलाड़की जिप सर्कल का नाम अब होगा ब्राह्मणवाड़ा थड़ी

Ghatlarki Zip Circle will now be named as Brahmanwada Thadi
घाटलाड़की जिप सर्कल का नाम अब होगा ब्राह्मणवाड़ा थड़ी
जिलाधिकारी ने दी जानकारी घाटलाड़की जिप सर्कल का नाम अब होगा ब्राह्मणवाड़ा थड़ी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। घाटलाड़की जिप सर्कल का नाम अब ब्राह्मणवाड़ा थड़ी रखा गया है। जिला परिषद व पंचायत समिति की प्रारूप प्रभाग रचना 2 जून को जाहिर की गई थी। जिस पर जिला परिषद प्रशासन की ओर से 8 जून तक आपत्ति व सुझाव आमंत्रित किए गए थे। जिस पर विभागीय आयुक्त कार्यालय में सुनवाई के बाद प्राप्त 78 आपत्तियों में मात्र एक जिला परिषद सर्कल का नाम बदला गया है। इस तरह की जानकारी जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दी है। 

17 जून को जिप व पंचायत समिति की प्रारूप प्रभाग रचना पर स्थानीय संभागीय आयुक्त कार्यालय में लगभग 5 घंटे तक सुनवाई हुई थी। उस समय कुल 78 आवेदनकर्ताओं की शिकायतें सुनी गई। उसके अनुसार चांदुर बाजार जिला परिषद चुनाव विभाग अंतर्गत आनेवाले घाटलाडकी सर्कल यह नाम रखा गया था। किंतु इस पर चांदुर बाजार तहसील के ब्राह्मणवाडा थडी निवासी राजेंद्र मधुकर उल्हे नेे आपत्ति दर्ज की थी। जिसमें उन्होंने कहा गया था कि घाटलाडकी की जनसंख्या 7574 व ब्राह्मणवाडा थडी  की जनसंख्या 10548 रहने के कारण कम जनसंख्या रहने से इस सर्कल का नाम घाटलाडकी रखना गलत है। इस सर्कल का नाम सुनवाई के बाद सर्वाधिक जनसंख्यावाले ब्राह्मणवाडा थडी के नाम से दिया गया है। इस तरह का निर्णय जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिया है। 

Created On :   28 Jun 2022 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story