गांजे की खेप बडनेरा ला रही युवती गिरफ्तार

Girl arrested for bringing consignment of ganja to Badnera
गांजे की खेप बडनेरा ला रही युवती गिरफ्तार
अमरावती गांजे की खेप बडनेरा ला रही युवती गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,अमरावती। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम बडनेरा पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि, ओडिशा से एक लड़की नेवी ब्लू ट्रॉली बैग में गांजा ला रही है। पुलिस ने रात 8 बजे के दौरान बडनेरा रेलवे स्टेशन के सामने जाल बिछाया। पूरी-अहमदाबाद ट्रेन से उतरकर एक युवती बाहर निकली, पुलिस को संदेह होते ही उसे तुंरत हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। युवती के पास से भारी मात्रा में 13 किलो 760 ग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार युवती का नाम शिल्पा माली है। जो ओडिशा के गजापति जिले की निवासी है। पुलिस ने उसके खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कुल 2 लाख 86 हजार रुपए का माल बरामद किया है। विशेष तौर से इसकी भनक रेलवे पुलिस को भी नहीं थी। जहां बडनेरा पुलिस ने इस कार्रवाई को रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में युवती को रंगेहाथ पकड़ा। आखिरकार यह गांजा युवती किसे पहुंचाने जा रही थी। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।
 

Created On :   25 July 2022 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story