- Home
- /
- चलती गाड़ी से गिरकर बालिका की...
चलती गाड़ी से गिरकर बालिका की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, अमरावती । निजी कार्यक्रम में घर से जा रहे माता-पिता और बेटी दोपहिया पर सवार थे। परंतु रास्ते के बीच मवेशी आने से वाहन का संतुलन बिगड़ा ओर 10 वर्षीय बालिका नीचे गिरी। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम 7 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक धारणी के कुसुमकोट निवासी गणेश शिलेकर निजी काम के लिए मध्यप्रदेश से सटे एक गांव में पत्नी शीला व बेटी आरोही के साथ दोपहिया पर सवार होकर जा रहे थे।
गांव से 6 किमी दूरी पर पहुंचते ही सामने मवेशी आ गए। उस समय रास्ते पर अंधेरा था। तभी वाहन का संतुलन बिगड़ा और पीछे बैठी गणेश की पत्नी और बेटी दोनों नीचे गिर गए। बेटी के सिर पर गहरी चोट आने से उसे पास के अस्पताल भेजा गया। हालत नाजुक रहने से नागपुर रेफर किया गया था। लेकिन सोमवार की सुबह उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई। घटना की सूचना संबंधित पुलिस को दी गई। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   23 Aug 2022 2:49 PM IST