इंजेक्शन लगाने के बाद बालिका की मौत, मेडिकल में हंगामा

Girl dies after injecting, uproar in medical
इंजेक्शन लगाने के बाद बालिका की मौत, मेडिकल में हंगामा
इंजेक्शन लगाने के बाद बालिका की मौत, मेडिकल में हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल अस्पताल में भर्ती 3 वर्षीय बालिका अनिका शिवकुमार शाहू की मौत हो गई।  परिजनों का आरोप है कि  इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने से मौत हुई। घटना को लेकर परिजनों ने हंगमा शुरू कर दिया, इससे कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। 

बालिका को आ रहे थे झटके
पुलिस के अनुसार न्यू बीड़ीपेठ निवासी अनिका की 3 अप्रैल को घर में अचानक तबीयत खराब हो गई। वह झटके लेने लगी थी, जिसके बाद उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां 4 अप्रैल की शाम करीब 4.30 बजे उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि रविवार दोपहर करीब 3 बजे मेडिकल के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनिका को इंजेक्शन लगाया। इसके कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी और मौत हो गई। । उसके बाद परिजन व रिश्तेदार आक्रोशित हो गए। उनका आरोप है कि अनिका को गलत इंजेक्शन लगाया गया है। हंगामे की जानकारी अजनी पुलिस को मिलने पर एक पुलिस दल मेडिकल पहुंचा। अनिका के पिता शिवकुमार फुलचंद शाहू (30) की सारी बातें सुनने के बाद प्रकरण सक्करदरा पुलिस के सुपुर्द किया गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   5 April 2021 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story