- Home
- /
- दूषित पानी के लिए बने गड्ढे में जा...
दूषित पानी के लिए बने गड्ढे में जा गिरी बालिका, मौके पर मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बोरी थाना क्षेत्र में दूषित पानी के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय बालिका की मौत हो गई। मृतक का नाम बिनोता बिबास बिस्वास है। घटना 14 फरवरी को सुबह 8 से 9 बजे के दरमियान बोरी स्थित वारंगा लॉ कॉलेज यूनिवर्सिटी परिसर में हुई। घटना की जानकारी मिलने पर बोरी के थानेदार ओमप्रकाश कोकाटे सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
थानेदार कोकाटे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बिनोता बिस्वास के पिता बिबास बिस्वास घटनास्थल परिसर में मजदूरी करते हैं। चर्चा है कि घटनास्थल परिसर में दूषित पानी को जमा करने के लिए कुछ गड्ढे खोदे गए हैं। इन गड्ढों के ऊपर जाली तक नहीं डाली गई थी, जबकि परिसर में कई मजदूरों का परिवार काम करता है। उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी परिसर में खेलते रहते हैं। क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि गड्ढे के ऊपर जाली डाली गई होती, तो यह हादसा नहीं होता। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बोरी थाने से करीब 3 किमी वारंगा लाॅ काॅलेज यूनिवर्सिटी में निर्माणकार्य शुरू है। इस जगह पर बिबास बिस्वास भूगांव कामठी निवासी मजदूरी करता है। 14 फरवरी को उनकी दो वर्षीय बेटी बिनोता बिस्वास कुछ बच्चों के साथ वारंगा लॉ कॉलेज यूनिवर्सिटी परिसर में खेल रही थी। इस दौरान वह खेलते-खेलते दूषित पानी के लिए खोदे गए गड्ढे में जमा पानी के अंदर गिर पड़ी। बिनोता के साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो उसे कुछ लोगों ने गड्ढे के अंदर से बाहर निकाला। उसे बुटीबोरी में एक निजी अस्पताल में भेजा गया, लेकिन प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रमेश श्यामराव भोयर बोरी निवासी की शिकायत पर बोरी पुलिस ने फिलहाल धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच बोरी थाने के हवलदार धवराल कर रहे हैं।
Created On :   16 Feb 2021 12:19 PM IST