- Home
- /
- 80 साल के बुजुर्ग समेत 6 लोगों ने...
80 साल के बुजुर्ग समेत 6 लोगों ने किया रेप, युवती के गर्भवती होने के बाद खुला राज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र के मटामर गांव में एक युवती के साथ आधा दर्जन लोगों द्वारा रेप किये जाने का सनसनी खेज मामला उजागर हुआ है। यह मामला भी उस समय खुला जब युवती के गर्भवती होने की जानकारी उसकी मां को मिली। युवती एवं उसकी मां ने खमरिया थाने पहुंचकर रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में जिन लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है उनमें एक 80 साल का बुजुर्ग सुखदेव तिवारी भी शामिल है। इसके अलावा अन्य आरोपियों में रवि रजक, सोनू रजक, भूरा रजक, बचन रजक, सोनू रजक तथा राजकुमार रजक शामिल हैं।
इस मामले में खमरिया पुलिस ने जानकारी दी है िक पिछले 6 माह से 20 साल की युवती को बहला-फुसला एवं धमकी देकर उसके साथ रेप किया जा रहा था। इस रेप की वारदात में एक 80 साल से अधिक की उम्र वाला सुखदेव तिवारी भी शामिल था। इनके अलावा गांव के ही रवि रजक, भूरा रजक, राजकुमार, वचन रजक एवं सोनू रजक ने भी पिछले 6 माह के भीतर युवती के साथ अलग-अलग समय में रेप किया था। 20 साल की युवती के बारे में गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी मां को जानकारी देकर कुछ लड़कों के साथ देखे जाने की बात कही थी।
बुजुर्ग को बाबा कहती थी
इसके बाद जब युवती की मां ने पूछताछ की तो यह सुनकर उसके होश उड़ गए कि उसकी लड़की गर्भवती है और रेप करने वालों की संख्या आधा दर्जन है। इनमें एक बुजुर्ग सुखदेव जिसे युवती बाबा कहती थी वह भी रेप करने वालों की सूची में शामिल था। आरोपी सुखदेव तिवारी पेंशन लेने के िलए कहकर गया था जो कि लौटकर वापस गांव नहीं पहुंचा, जिसके कारण वह पुलिस के हाथ नहीं आया। अन्य आरोपियों रवि, भूरा, राजकुमार एवं सोनू तथा वचन रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मेडिकल जांच
पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के िलए अस्पताल भिजवाया है। युवती के बयान के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद बुजुर्ग सुखदेव तिवारी की तलाश की जा रही है।
-राकेश तिवारी, टीआई खमरिया
Created On :   22 Feb 2018 1:57 PM IST